होम / Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की वजह से अलर्ट और 8 जिसो में स्कूल भी बंद।

Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश की वजह से अलर्ट और 8 जिसो में स्कूल भी बंद।

Divya Gautam • LAST UPDATED : August 22, 2022, 7:50 pm IST
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से 39 जिलों में अलर्ट जारी किया जा चुका है। भोपाल के साथ साथ 8 जिलों के स्कूल बंद कराए गए हैं। 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है।  मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। भोपाल के साथ 8 जिलो के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। भोपाल के बड़े तालाब में समंदर जैसी लहरें उठती हुई दिखाई दी हैं इससे पहले सोमावर को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था।

कहाँ-कहाँ अलर्ट जारी।

मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया है। भोपाल के बड़े तालाब में समंदर जैसी लहरें उठ रही हैं लगातार बारिश के चलते नर्मदापुरम प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया। जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा भारी बारिश के नर्मदापुरम जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी मौसम विज्ञान विभाग ने भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर के साथ साथ 39 जिलों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया।

हाई अलर्ट पर है नर्मदापुरम का प्रशासन

नर्मदापुरम का प्रशासन हाई अलर्ट पर है, क्योंकि नर्मदा नदी कोहराम पर है जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। भारी बारिश के चलते कई नदियों का जल बढ़ गया है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई जिलों की स्थिति का निरिक्षण किया है। शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य में बांधों के माध्यम से पानी को रोकने का पुरा प्रयास कर रही है।

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.