होम / Amritpal Singh: पंजाब से दिल्ली भाग आया अमृतपाल, साधु का भेष किया धारण, अलर्ट पर पुलिस

Amritpal Singh: पंजाब से दिल्ली भाग आया अमृतपाल, साधु का भेष किया धारण, अलर्ट पर पुलिस

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 25, 2023, 10:57 am IST

Amritpal Singh: पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह पिछले सात दिनों से कानून के हाथों से फरार चल रहे हैं। पंजाब पुलिस लगातार उसे ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। इस बीच खबर आई है कि अमृतपाल पंजाब छोड़कर दिल्ली भाग आया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट हो गई है।

साधू के भेष में दिल्ली पहुंचा अमृतपाल 

सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल बस के अलावा किसी अन्य वाहन के जरिए दिल्ली बॉर्डर में घुसा है। इसके लिए शुक्रवार को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने साथ मिलकर ISBT बस अड्डे की छानबीन की। हालांकि अभी तक अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है। ये भी नहीं क्लियर हुआ है कि दोनों दिल्ली आए भी थे या नहीं।

हरियाणा में मांगी महिला से मदद  

बताया जा रहा है हरियाणा में एक महिला ने अमृतपाल को अपने घर में जगह दी थी। अमृतपाल को अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने इस संबंध में बताया कि, “मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं। उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था। वहीं रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था। दोनों ने खाना भी खाया था।” महिला ने कहा, जब अमृतपाल ने नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और मैं पहचान गई।

कपड़े से ढंका हुआ था अमृतपाल का चेहरा

महिला ने आगे बताया, “अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया। अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था। वह घर में ही रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था। इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए और उसने ये नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं। जाने से पहले अमृतपाल ने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया। महिला ने आगे कहा कि अमृतपाल के जाने के बाद उसे पता चला कि वह फंस गई है। इस दौरान अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था।

अब तक 207 लोग हो चुके गिरफ्तार 

बता दें अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से जिसको कॉल किया था उसका नाम सुक्खा बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने सुक्खा को हिरासत में ले लिया है। सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 207 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आगे की रणनीति को लेकर होगी चर्चा

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
ADVERTISEMENT