Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और FIR, शख्स को बंदूक दिखाकर हुआ था फरार

Amritpal Singh: वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गुरुद्वारा के ग्रंथी की शिकायत पर अमृतपाल के खिलाफ ये केस दर्ज किया। मामले की शिकायत में कहा गया है कि ग्रंथी के बेटे के कपड़े पहनकर अमृतपाल सिंह फ़रार हुआ है।

अमृतपाल सिंह पर बंदूक दिखाकर कपड़े लेने और डराने का आरोप लगा है दरअसल, शनिवार (18 फरवरी) को अमृतपाल सिंह जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को बताया था कि वहां अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और दो बाइक पर तीन अन्य लोगों के साथ फरार हो गया।  पुलिस ने भागने में उसकी मदद करने वाले मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह को गिरफ्तार किया है।

जालंधर पुलिस का एक्शन

इस मामले में जालंधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस बाइक को बरामद कर लिया है जिस पर बैठकर अमृतपाल सिंह फरार हुआ था। इससे पहले बदले हुलिये के साथ एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो गुलाबी रंग की पगड़ी, सफेद रंग की जैकेट और काला चश्मा लगाकर बाइक पर पीछे बैठा हुआ है।  इसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए वो बाइक भी बुधवार (22 मार्च) को बरामद कर ली।

ये भी पढ़ें- Amritpal Case: क्या है हेबियस कॉर्पस, अमृतपाल केस में हाईकोर्ट ने सरकार को क्यो भेजा था नोटिस

SHARE
Latest news
Related news