होम / अमृतपाल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, याचिका में अवैध हिरासत में रखने का आरोप, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

अमृतपाल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, याचिका में अवैध हिरासत में रखने का आरोप, कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 19, 2023, 9:31 pm IST

इ्ंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग: वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह का मामला अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। बठिंडा निवासी इमरान सिंह ने याचिका दाखिल कर ये दावा किया है कि अमृतपाल सिंह को अवैध हिरासत में लिया गया है और इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। याचिका में यह भी कहा गया है की अमृतपाल के परिजनों तक को इस संदर्भ में जानकारी नहीं दी जा रही है, जो कि उसकी जान को बड़ा खतरा है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में सुरक्षित अवैध हिरासत से छुड़ाने का निर्देश जारी करने की हाईकोर्ट से अपील की।

जस्टिस एनएस शेखावत के निवास स्थान पर याचिकाकर्ता को सुना गया और याचिका पर पंजाब सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। दरअसल, याचिकाकर्ता ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के कानूनी सलाहकार हैं और इस संगठन के प्रमुख दीप सिद्धू थे और उनकी मौत के बाद यह पद अमृतपाल ने संभाला था। याचिकाकर्ता ने कहा कि अमृतपाल सिंह को अवैध हिरासत में लिया गया है और इसका कारण तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

Also Read: सलमान खान को ईमेल पर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ FIR दर्ज

लेटेस्ट खबरें