होम / WBPSC Recruitment 2024: इस प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई – India News

WBPSC Recruitment 2024: इस प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई – India News

Raunak Kumar • LAST UPDATED : April 25, 2024, 3:34 am IST

India News (इंडिया न्यूज), WBPSC Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल में मत्स्य विस्तार अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इस आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें।

क्या है इस भर्ती के लिए योग्यता?

बता दें कि, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से डिग्री प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार को बंगाली/ नेपाली पढ़ने- लिखने, मत्स्य पालन एवं बंदरगाह से संबंधित ज्ञान हो। इनके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 39 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की विस्तृत जांच के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना है।
  • जिसके बाद आप अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
  • अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अवश्य रख लें।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.