होम / कल दिल्ली पहुंचेगी “भारत जोड़ो यात्रा”, आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई बैठक 

कल दिल्ली पहुंचेगी “भारत जोड़ो यात्रा”, आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई बैठक 

Suman Saurabh • LAST UPDATED : December 23, 2022, 4:13 pm IST

नई दिल्ली। कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” कल यानी शनिवार को तड़के सुबह बदरपुर बार्डर होते हुए राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने की दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जनरल सेक्रेटरी, स्टेट इंचार्ज, पीसीसी प्रेसिडेंट और सीएलपी लीडरों की बैठक बुलाई है।

यात्रा को राजधानी में सफल बनाने पर जोर

बता दें कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की यह गुजरात और हिमाचल चुनाव के बाद दिल्ली मुख्यालय में पहली बैठक है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि बैठक में गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही बताया जा रहा है राजस्थान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा शनिवार को दिल्ली में प्रवेश कर रही “भारत जोड़ो यात्रा” को राजधानी में बड़े स्तर पर उतारने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जा सकती है।

ज्ञात हो कि “भारत जोड़ो यात्रा” केरल के कन्याकुमारी से शुरू होकर 9 राज्य होते हुए शनिवार को 109 वें दिन राजधानी दिल्ली प्रवेश कर रही है। दिल्ली में प्रवेश से पहले “भारत जोड़ो यात्रा” को केंद्र सरकार ने कोरोना का हवाला देते हुए स्थगित करने का अनुरोध किया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा को स्थगित करने का किया अनुरोध, लिखा पत्र

बीते दिनों  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविय ने कांग्रेस नेता राहुल गाधी को पत्र लिख इसे बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित करने का अनुरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने इसके विपरीत इसे “भारत जोड़ो यात्रा” को रोकने की साजिश करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यात्रा से कोरोना फैल रहा है तो भाजपा राजस्थान में “जन आक्रोश यात्रा” क्यों कर रही है।

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि यह “भारत जोड़ो यात्रा” को रोकने की भाजपा की साजिश है। वह दिल्ली में यात्रा से पहले घबरा गई है। उन्हें पता है कि अब देश की जनता पीएम से सवाल पूछने लगे हैं, उनके जुमले को पहचानने लगी है। इसलिए भाजपा के लोग इस यात्रा को रोकना चाहते हैं, लेकिन वह अपने मंशा पर कभी कामयाब नहीं होगें। 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.