होम / CBSE Datesheet Breaking News: 10वीं और 12वीं के बोर्ड के लिए CBSE ने जारी किया डेटशीट

CBSE Datesheet Breaking News: 10वीं और 12वीं के बोर्ड के लिए CBSE ने जारी किया डेटशीट

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : December 29, 2022, 9:09 pm IST

नई दिल्ली: अगले साल शुरु हो रहे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज सीबीएसई ने जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी।12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। 10वीं और 12वीं दोनों की ही बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगी।

CBSE के जारी सर्कुलर के अनुसार, बोर्ड ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों सहित अन्य प्रतियोगीता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डेट शीट तैयार की है। यह डेटशीट लगभग 40,000 विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर देख सकते हैं।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.