Shivraj Patil: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने हाल ही में गीता को लेकर एक विवादित बयान दिया है। गुरुवार को शिवराज पाटिल ने दिल्ली में एक किताब के विमोचन प्रोग्राम में कहा कि महाभारत में अर्जुन को भगवान कृष्ण ने जिहाद की बात कही है।
शिवराज पाटिल ने मोहसिना किदवई की किताब के विमोचन के मौके पर कहा कि “जिहाद की बात तब आती है, जब मन के स्वच्छ विचार होने के बाद भी तमाम कोशिशों को करने के बाद कोई समझता नहीं है। तब कहा जाता है कि आपको अगर शक्ति का उपयोग करना है तो करना चाहिए। वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है, उसके अंदर श्रीकृष्ण जी भी अर्जुन को जिहाद की बात कहते है। ये सिर्फ कुरान और गीता ही नहीं बल्कि जीजस ने भी लिखा है।”
इसके साथ ही इस दौरान शिवराज पाटिल कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी बोल गए। मल्लिकार्जुन खरगे को उन्होंने खंडेलवाल कहकर संबोधित किया। इस दौरान उनके पास बैठे शशि थरूर और सुशील कुमार शिंदे ने उन्हें टोकना ठीक नहीं समझा। बता दें कि हाल में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरूर को करारी हार दी है।
Also Read: दीपोत्सव के दौरान 66 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे योगी आदित्यनाथ
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.