होम / अश्विनी वैष्णव के दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- 'हवा में छल्ले ना उड़ाएं क्योंकि…'

अश्विनी वैष्णव के दावे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- 'हवा में छल्ले ना उड़ाएं क्योंकि…'

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 4, 2023, 1:42 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 1,000 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद तमाम विपक्षी दल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं रेल मंत्री ने ये दावा किया है कि यह हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है। उनके इस दावे पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं।

“हवा में छल्ले ना उड़ाएं…”

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक ट्वीट कर लिखा, “मंत्री जी कह रहे हैं, रूट कॉज का पता चल गया है। कमिश्नर, रेलवे सेफ़्टी ने जांच पूरी कर ली है। (इतनी जल्दी?) मान लिया। तब या तो रिपोर्ट सार्वजनिक करें या रूट कॉज बता दें। हवा में छल्ले ना उड़ाएं क्योंकि यह एक राष्ट्रीय त्रासदी हैं।”

अश्विनी वैष्णव ने हादसे को लेकर दिया ये बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे के बाद कहा कि हादसे की असल वजह का पता चल गया है। इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ है। इसके साथ ही हादसे में जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा सरकार पर निशाना

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। खड़गे ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी, आप आये दिन सफेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते। ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा।”

Also Read: रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका में ‘कवच’ सिस्टम को लागू करने की मांग

लेटेस्ट खबरें

RR vs DC, IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी पटखनी, दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
ADVERTISEMENT