होम / Fashion Tips: स्लीव्स की ये डिजाइंस सिंपल ब्‍लाउज को भी देंगी डिजाइनर लुक, डाले एक नजर

Fashion Tips: स्लीव्स की ये डिजाइंस सिंपल ब्‍लाउज को भी देंगी डिजाइनर लुक, डाले एक नजर

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 26, 2022, 9:51 pm IST
क्या आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं? लेकिन क्या आप हमेशा वही पुराने जमाने के ब्लाउज कैरी करती हैं? क्या आप जानती हैं इसके कारण आपका लुक बेहद नॉर्मल लग सकता है इसलिए कहा जाता है कि आउटफिट्स में कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए। फैशन के मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया कलेक्शन जरूर आता है। इसी तरह अब ब्लाउज डिजाइन्स में भी काफी बदलाव आए हैं तो इस बार आपको ब्लाउज स्लीव्स के इन मॉर्डन डिजाइन्स को ट्राई करना चाहिए।
पफ स्लीव्स ब्लाउज

टॉप से लेकर ब्लाउज तक में पफ स्लीव्स बेहद पसंद की जा रही हैं। यह स्लीव्स वाले ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन लुक देते हैं। पफ स्लीव्स की खासियत यह है कि स्वीटहार्ट नेक डिजाइन के साथ पफ स्लीव्स एकदम परफेक्ट लगते हैं। पफ स्लीव्स की भी कई वैरायटी होती हैं। स्लीव्स के नीचे भी आप कोई डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाउन पार्टी के लिए बेस्ट हैं। इस बात का ध्यान रखें कि पफ स्लीव्स के साथ खुले बाल न रखें। इसके बजाय आप जुड़ा हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ हैवी लेंथ वाले इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।

पीजेंट स्लीव्स ब्लाउज

मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन में पीजेंट स्लीव्स एकदम लेटेस्ट ट्रेंड है। इस तरह की स्लीव्स थोड़ी सी पफी होती है। इसमें पूरा हाथ कवर हो जाता है। पीजेंट स्लीव्स ज्यादातर वी-नेक ब्लाउज पर ही जंचते हैं। अगर आपका ब्लाउज कलरफुल है तो इसके साथ सिंपल साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपके हाथ ज्यादा मोटे हैं तो आपको पीजेंट स्लीव्स डिजाइ सिलवाना चाहिए।

बैल स्लीव्स ब्लाउज

यह स्लीव्स का डिजाइन घंटी की तरह होता है, इसलिए इसका नाम बैल स्लीव्स रखा गया है। आप चाहें तो बैल डिजाइन के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज लाइट कलर का है तो डार्क रंग का कपड़ा चुनें। इसे कलर कॉन्ट्रास्ट कहते हैं। इसमें भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे लेयर्स में बैल स्लीव्स बनवाएं। इससे आपका साड़ी लुक सामान्य नहीं लगेगा। इस डिजाइन में 3/4 लेंथ न सिलवाएं  इसके बजाय हाफ स्लीव्स डिजाइन बनवाएं।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.