होम / यूपी में सीबीआई की तर्ज पर बनेगी फोर्स, आर्थिक अपराधों पर लगेगी लगाम, जानिए कैसे?

यूपी में सीबीआई की तर्ज पर बनेगी फोर्स, आर्थिक अपराधों पर लगेगी लगाम, जानिए कैसे?

Naresh Kumar • LAST UPDATED : April 22, 2022, 6:18 pm IST

उत्तर प्रदेश में आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब सीबीआई की तर्ज पर एक विशेष पुलिस बल बनाया जाएगा। योगी सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम तैयार करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अब यूपी सरकार यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट लाएगी।

अजय त्रिवेदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब आर्थिक अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। योगी सरकार ने सीबीआई की तर्ज पर ही प्रदेश में एक विशेष पुलिस बल बनाने की योजना तैयार की है जो विशेष जांच कर आर्थिक अपराधों को रोकेगी। यूपी सरकार बहुत जल्दी यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट लाने जा रही है। इस एक्ट के जरिये योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने का फैसला किया है।

पेपर लीक मामलों पर भी नहीं लग पा रही थी लगाम

योगी आदित्यनाथ शुरू से ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस की बात करते रहे हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है। यही वजह है कि योगी सरकार ने ऐसे अपराधियों से निबटने के लिए सीबीआई की तर्ज पर स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम तैयार करने का निर्देश दिया है।

यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट लाएगी सरकार

यूपी सरकार अब यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट एक्ट लाएगी। गृह विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में होने वाले बड़े घोटालों और आर्थिक अपराधों पर अंकुश के लिए एसआईटी पहले से काम कर रही है लेकिन अब इसे और प्रभावी बनाया जाएगा। नया एक्ट बनने के बाद पुलिस को पूरे भारत में किसी भी मामले की अपने यहां रिपोर्ट दर्ज कर उसकी विवेचना का अधिकार मिल जाएगा।

हाल में ईओडब्लू कर रही है आर्थिक अपराधों की जांच

अभी प्रदेश में आर्थिक अपराधों की जांच के लिए पुलिस की एक आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) काम कर रही है। हालांकि इस शाखा में विशेषज्ञ अधिकारी नहीं हैं और सामान्य पुलिस बल से ही लोगों की तैनाती की जाती है। नयी फोर्स में खास इसी के लिए प्रशिक्षित लोगों की भर्ती होगी।

माफियाओं की 2081 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति की जा चुक है जब्त

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि अब तक माफियाओं की 2081 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 18 मंडलों के लिए 18 टीमें गठित कर 18 हफ्ते का कार्यक्रम तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सचिवालय को हर हाल में दलालों से दूर रखा जाये. कोई भी फाइल किसी भी टेबल पर तीन दिन से ज्यादा नहीं रहनी चाहिए।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : स्वागत से गदगद ब्रिटिश पीएम बारिस जानसन बोले, ऐसा लग रहा है कि मानो मैं अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर हूं

ये भी पढ़ें :  Rajya Sabha की 4 सीटों के लिए कवायद शुरू, जुलाई में रिक्त होंगी सीटें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें

Haryana: दुकान के सामने शराब पीने से किया मना, दबंगों ने दुकानदार की हत्या और दो को किया घायल- Indianews
Everest Spice Ban: क्या जाँच पूरी होने तक एवरेस्ट मसालों की बिक्री पर रोक लगा देनी चाहिए ? जानें लोगों की राय
Karan Johar के अपार्टमेंट को किराए पर लेने पर Imran Khan ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई -Indianews
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को इंसुलिन लेना…, तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट में सच आया सामने- Indianews
Hair Mask: रुखे, बेजान और झड़ते हुए बालों से परेशान हैं, तो दही-मेथी के हेयर मास्क का करें इंस्तेमाल, जाने फायदे
Kunwar Sarvesh Singh: मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह की 77 साल की उम्र में निधन-Indianews
DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, बनाए IPL का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर-Indianews