Ganguly advice of the upcoming World Cup 2023: आगामी आईसीसी विश्वकप को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी टीम विश्वकप के लिए उचित कॉम्बिनेशन को तलाश में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा है कि भारत ने भले ही 2013 के बाद से ICC ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन भारत के पास इस साल के अंत में घरेलू परिस्थितियों में ODI विश्व कप जीतने का बड़ा मौका है। गांगुली ने इस बीच सलाह देते हुए कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आगामी एकदिवसीय विश्व कप में उसी टीम के साथ बने रहना चाहिए जिसने हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया है।
गांगुली ने आगे कहा है कि भारत कभी कमजोर टीम नहीं हो सकता। जिस देश में इतनी प्रतिभा है वह कभी कमजोर टीम नहीं हो सकता। आधे खिलाड़ियों को मौका भी नहीं मिलता। उन्होंने जोर देते हुए कहा मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और चयनकर्ता मौजूदा टीम को बनाए रखें। गांगुली ने द्रविड़ और रोहित को सलाह दी कि वे परिणाम की चिंता न करें और विश्व कप में निडर क्रिकेट खेलें।
पूर्व कप्तान ने मौजूदा भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि जिस टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा(अगर वापसी होती है तो) जैसे प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी हो तो वो टीम कैसे कमजोर हो सकती है। बस खेल और नजरिये को सकारात्मक रखना होगा।
उल्लेखनीय है कि बीते 9 सालों से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्राफी नहीं जीत सकीं है। जिसको लेकर खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई को भी आलोचनाओं को सामना करना पड़ा है। हाल में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप में भी भारत का प्रदर्शन निराशजनक रहा, जिसके बाद यह दबाव और बढ़ा है। आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 साल के अंत में भारत में ही खेला जाना है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…