होम / Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बताना पड़ा महंगा, इंस्टाग्राम रील वायरल होने पर दो युवक गिरफ्तार

Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बताना पड़ा महंगा, इंस्टाग्राम रील वायरल होने पर दो युवक गिरफ्तार

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 15, 2023, 10:49 pm IST

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बताना दो युवकों को भारी पड़ गया दरअसल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर दो युवक गाड़ी रोककर एलिवेटेड रोड को पार्टी हॉल बता दिया उसने इसका वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो गया और पुलिस ने दोनों को रोड को अवरूद्ध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर दो युवकों ने गाड़ी रोककर इस रोड को पार्टी हॉल बताने लगे और इसका मजाक उड़ाने लगे दोनों कह रहे थे कि अगर किसी की शादी होती है तो काफिला यहीं से गुजरता है बर्थडे भी यहीं पर मनाया जाता है इसके बाद दोनों का वीडियो वायरल हो गया और दोनों को एलिवेटेड रोड अवरुद्ध करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया एक बार फिर एलिवेटेड रोड पर रील बनाने का चक्कर दोनों युवकों को भारी पड़ गया।

वीडियो और रील बनाने का सिलसिला लगातार जारी

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है हाल ही के दिनों में एलिवेटेड रोड पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें लोगों को केक काटते हुए देखा गया इसके अलावा कई लोगों को पार्टी करते हुए देखा गया है पूर्व में ऐसा करने वाले सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को जमानत मिल चुकी है यहां पर वीडियो और रील बनाने का सिलसिला लगातार जारी है।

ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है कि इस एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजरती है और यहां पर गाड़ी रोककर वीडियो बनाने की कोशिश ना करें लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे ही दो युवकों ने हाल ही में एक वीडियो बनाया अपनी गाड़ी को एलिवेटेड रोड पर रोकने के बाद दोनों युवक यह कह रहे थे कि यह जगह अब पार्टी हॉल बन चुकी है किसी का बर्थडे हो तो यहीं पर केक काटा जाता है अगर शादी हो तो काफिला यहीं से गुजरता है इसके बाद दोनों आरोपी बड़े फनी अंदाज में कहते हैं कि यह जिला गाजियाबाद है इन दोनों का यह वीडियो वायरल हुआ क्योंकि दोनों ने खुद ही इस की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था मगर ऐसा करना दोनों को भारी पड़ गया और दोनों को रविवार को गिरफ्तारी कर लिया गया।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.