अमेरिकी फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन की जिंदगी अब जेल में कटने वाली है। फिल्ममेकर पर यौन शोषण और रेप जैसे संदिग्ध आरोप लगे है। हाल ही में कोर्ट की सुनवाई के बाद हार्वे वाइंस्टीन को कोर्ट ने दोषी पाया। हार्वे वाइंस्टीन को रैप और यौन उत्पीड़न मामलों में दोषी करार करते हुए उन्हें 16 साल की सजा सुनाई गई है। लॉस एंजिल्स में हुई जांच करने के दो महीने बाद बीते दिन यानी गुरुवार को हार्वे वाइंस्टीन को 16 साल जेल की सजा हो गई है।
दरअसल लगभग 10 साल पहले हार्वे वाइंस्टीन पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस महिला के आरोपों को सही मानते हुए वकीलों ने कहा कि हार्वे वाइंस्टीन ने यंग एक्ट्रेसेस के साथ एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा काम किया है। दिसंबर 2020 में हुई सुनवाई के दौरान सारी जांच और सबूत को देखते हुए हार्वे वाइंस्टीन को रेप और यौन शोषण के आरोप में दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क में 23 साल की सजा सुनाई गई थी। आज 16 साल सजा सुनाई गई है।
जानकारी के अनुसार एक यूरोपीय मॉडल ने हार्वे वाइंस्टीन पर ये सभी आरोप लगाए थे मॉडल ने गवाही में बताया कि साल 2013 में एलए इटालिया फिल्म फेस्टिवल के बाद मिस्टर सी होटल में वाइंस्टीन ने उनका रेप किया था हार्वे वाइंस्टीन 71 साल के होने वाले हैं ऐसे में अब लगभग उनका बचा हुआ पूरा जीवन कारावास में ही कटने वाला है। हार्वे वाइंस्टीन हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर है और वह एक बडे़ आदमी भी है।
हालांकि, अभी उनकी टीम वाइंस्टीन को जेल से बाहर निकालने के लिए लड़ रही है। लॉस एंजिल्स में, उनके वकीलों, मार्क वर्क्समैन और एलन जैक्सन ने जनवरी में एक नए जूरी के साथ एक नए मुकदमे का अनुरोध करने के लिए एक प्रस्ताव दायर किया, जिसे न्यायाधीश ने सजा सुनाए जाने से पहले गुरुवार को खारिज कर दिया। वाइंस्टीन पर 100 से अधिक महिलाओं द्वारा आरोप लगाया गया है। ये सभी सार्वजनिक रूप से यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोपों के साथ सामने आई थीं।
ये भी पढ़े- Russia-Ukrain War: रूस-यूक्रेन जंग के एक साल, जानें युद्ध से कितने बदल गए हालात?
किसी फिल्म से कम नहीं थी Athiya Shetty और KL Rahul की लव स्टोरी, पहली…
India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है,…
कौन है Elon Musk की ट्रांस बेटी? जिसने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लिया…
India News (इंडिया न्यूज),Canada: कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर के पुजारी को निलंबन…
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक…