होम / Indian And France Air Force Practiced भारत और फ्रांस की वायुसेना ने आसमान में किया अभ्यास

Indian And France Air Force Practiced भारत और फ्रांस की वायुसेना ने आसमान में किया अभ्यास

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : November 18, 2021, 12:01 pm IST

Indian And French Air Force
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भारत और फ्रांस की वायुसेना ने एक साथ आसमान में अभ्यास किया। दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास आपसी सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी समुद्र तट पर लार्ज फोर्स एंगेजमेंट एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके कहा कि दूरी सिर्फ एक टेस्ट है कि दोस्ती कितनी दूर यात्रा कर सकती है।

बता दें कि भारत और फ्रांस का आतंकवाद रोधी अभियानों पर पूरा फोकस है। इसी कारण फ्रांस के बंदरगाह शहर फ्रेजस में 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन की एक पलटन कर रही है। जबकि फ्रांसीसी पक्ष छठी ह्यलाइट आर्मर्ड ब्रिगेड की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट के जवानों को तैनात किया है। गोरखा राइफल्स का सैन्य वीरता और सर्वोच्च बलिदान का 68 वर्ष पुराना गौरवशाली इतिहास है और उसकी एक समृद्ध विरासत है। जबकि फ्रांसीसी सेना रेजिमेंट का इतिहास 120 से अधिक वर्ष पुराना है और उसने फ्रांसीसी सेना से जुड़े सभी प्रमुख युद्धों में भाग लिया है।

Read More : Sapna Choudhary New Song ‘पतली कमर’ को रिलीज होते मिले लाखों व्यूज

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT