होम / जगदीश यादव हत्याकांड: विरोध के बाद पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहाया

जगदीश यादव हत्याकांड: विरोध के बाद पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहाया

Suman Saurabh • LAST UPDATED : January 4, 2023, 7:38 am IST

मध्यप्रदेश। Jagdish Yadav murder:  जगदीश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी व भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध निर्माण को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ढहा दिया गया है। स्थानीय कलेक्टर दीपक आर्य ने इसकी जानकारी देते हुए कहा “होटल के ध्वस्तीकरण से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जांच में यह होटल अवैध पाया गया, जिसके बाद इसे घ्वस्त किया गया है।” 

दरअसल, आरोपियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की मांग को लेकर लगातार पुलिस तथा प्रशासन पर यादव समाज तथा शहर के लोगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। जिसके चलते पूर्व में होटल जयराम का आगे का हिस्सा प्रशासन के द्वारा ढ़हाया गया था, परंतु अधिकांश होटल बची रहने के कारण बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए कंट्रोल ब्लास्टिंग से जयराम होटल को पूर्णता जमींदोज कर दिया गया है। सुबह से ही इस होटल को ध्वस्त करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे। रात करीब 8:00 बजे इस होटल को पूर्णता जमींदोज किया गया है।

क्या है जगदीश यादव हत्याकांड मामला?

पिछले दिनों चुनावी रंजिश के कारण स्थानीय नेता जगदीश यादव की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई। जांच के बाद स्थानीय भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया। मिश्री चंद गुप्ता के साथ कुल 8 आरोपी इस निर्मम हत्या में शामिल थे। पुलिस की ओर से अबतक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी मिश्री चंद गुप्ता के अलावा अन्य 2 आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने स्थानीय लोगों के विरोध के बाद देर रात मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढ़हा दिया है। 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT