Manoj Tiwari Statement: मनोज तिवारी के इस बयान पर बुरी तरह भड़की ‘आप’ जाने आखिर क्या था बयान

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच भड़काऊ बयान दिया है उन्होंने कहा कि कोई भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीट सकता है साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के लुक को सद्दाम हुसैन की तरह बताया है।

मनोज तिवारी ने मीडिया संग बातचीत में कहा कोई भी सीएम अरविंद केजरीवाल की आंख फोड़ और पैर तोड़ सकता है मैं देश के गृह मंत्री से उनको सुरक्षा देने की की मांग करता हूं, क्योंकि लोग उन्हें कहीं भी पीट देंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपने कर्मों की सजा तो मिलनी ही है चार दिन पहले ही मटियाला से उनके विधायक गुलाब सिंह को भी लोगों ने मारा है।

राहुल गांधी के बारे में क्या कहा?

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की बात दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान धीरे-2 सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार (22 नवंबर) को अहमदाबाद में कहा था की मैंने हाल में देखा कि उनका (राहुल गांधी का) हुलिया बदल गया है मैंने कुछ दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए रूप में कुछ गलत नहीं है लेकिन यदि आपको रूप बदलना है तो कम से कम इसे सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बनाए तो बेहतर होता उनका हुलिया गांधी जी जैसा दिखता है लेकिन आप अपना चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों बना रहे हैं?

यह भी पढ़ें- Amit Shah On UCC: बीजेपी के अलावा कोई भी दूसरी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में नहीं- गृह मंत्री अमित शाह

SHARE
Latest news
Related news