चंडीगढ़ में नॉनसेंस क्‍लब ने लॉन्‍च की निम्बू एक्सचेंज स्कीम, प्रॉपर्टी के कागज, हीरे व सोने के गहने व पेट्रोल लाओ निम्बू ले जाओ

चंडीगढ़। विपिन परमार

चंडीगढ़ शुरू से ही अजब शहर का गजब सरताज रहा है। यहां जैसे पहले कॉमेडियन जसपाल भट्टी सामाजिक मुददों काेे उठाते रहते थे। आज वैसे ही उनकी धर्मपत्‍नी सविता भट्टी ने भी किया। निंबू के आसमान चढ़ते रेट को देखते हुए नॉनसेंस क्‍लब ने इस पर व्‍यंग्‍य किया।

Nonsense Club launches lemon exchange scheme in Chandigarh

निंबू स्‍कीम से किया महंगाई पर कटाक्ष

जसपाल भट्टी नॉनसेंस क्लब द्वारा आज उन्ही के अंदाज में बढ़ रही महंगाई पर हास्य व्यंग्य करते हुए चंडीगड़ के सेक्टर 17 में निम्बू एक्सचेंज स्कीम लांच की। जसपाल भट्टी भी ऐसे ही सामाजिक मुद्दों पर अलग अलग अंदाज में लोगो के बीच जाते थे अब उनकी धर्मपत्नी सविता भट्टी व नॉनसेंस क्लब ने यह जिम्मा उठाया है।

चंडीगढ़ में सोना लाओ, निंबू पाओ

नॉनसेंस क्लब ने महंगाई पर कटाक्ष करते हुए इस पर स्‍कीम लॉन्‍च की है। सविता भट्टी ने मौके पर कहा कि प्रॉपर्टी के कागज, हीरे व सोने के गहने व पेट्रोल लाओ निम्बू ले जाओ। उनका कहना है कि व्‍यंग्‍य के जरिए सरकार को जागरूक करने का सबसे सरल है।

गाते बजाते जमीन जायदाद, गहनों व पेट्रोल के बदले निम्बू का यह एक्सचेंज कार्यक्रम आज लांच

इस मौके पर सविता भट्टी ने कहा कि जसपाल जी के अंदाज को जिंदा रखना और सामाजिक मुद्दों को उठाने का काम हम करते रहेंगे। इसलिए उन्‍होंने इसे शुरू किया है ताकि उनकी यादें और व्‍यंग्‍य हमेशा लोगों के जेहन में तरोताजा रह सकें।

ये भी पढ़ें छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त किया, कहा – सबसे बुरा समय खत्म हो गया 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!

यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Latest news
Related news