होम / Om Puri Birth Anniversary : आखिर क्यों 6 साल की उम्र में बेघर हो गए थे ओम पुरी, जानिए वजह

Om Puri Birth Anniversary : आखिर क्यों 6 साल की उम्र में बेघर हो गए थे ओम पुरी, जानिए वजह

Deepika Gupta • LAST UPDATED : October 17, 2023, 11:52 pm IST

 India News ( इंडिया न्यूज़ ) Om Puri Birth Anniversary : बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ओम पुरी का आज जन्म दिन है। उनका पूरा नाम ओम राजेश पुरी है। ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। उनके पिता रेलवे और इंडियन आर्मी में थे। ओम पुरी ने अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज से सभी का दिल जीता है।ओम पुरी ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता था। आज बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको ओम पुरी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं।

6 साल की उम्र में हुए बेघर

ओम पुरी का बचपन बेहद अभावों और गरीबी में बीता था। ओम पुरी ने ऐसा बचपन जिया था, जिसमें कोई खुशियां नहीं थीं। जब वह महज 6 साल के थे। तब उन पर सीमेंट चोरी का आरोप लगा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। इसके बाद उनका परिवार बेघर हो गया था। नौकरी की और ओम पुरी एक दुकान पर चाय बेचने लगे। अपने परिवार को सहारा देने के लिए ओम पुरी ने कई तरह की नौकरी की। वो रेलवे ट्रैक से कोयला भी इकट्ठा करते थे, ताकि घरवालों का पेट पाल सकें। बाद में उनका और उनके भाई के बच्चों का पालन-पोषण एक नौकरानी शांति ने किया।

जैसे-तैसे स्कूल में एडमिशन

वहीं, जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ओम पुरी ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया था। बता दें कि यहीं ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती हुई थी। ओम पुरी की चर्चित फिल्मों की बात की जाए तो इनमें अर्ध सत्य, द्रोह काल, आक्रोश, आरोहन, माचिस और आघात आदि शामिल हैं।

2013 में अपने दोस्त से हो गए थे अलग

साल 2013 में नंदिता ने ओम पुरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग करने के लिए कानून का सहारा लिया था। वहीं, 6 जनवरी 2017 को ओम पुरी का 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें –

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंची Kangana Ranaut हुईं इमोशनल, सरदार वल्लभभाई पटेल के लिए कही ये बात

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT