होम / Oscar 2023: ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हुई 'द कश्मीर फाइल्स', खुशी से फूले नहीं समाए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

Oscar 2023: ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हुई 'द कश्मीर फाइल्स', खुशी से फूले नहीं समाए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 10, 2023, 5:52 pm IST

इस बार दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर के लिए भारतीय सिनेमा कतार में है, पिछले साल की सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) और ‘छेल्लो शो’ के अलावा ‘द कश्मीर फिल्म’ भी ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हो गई है ऐसे में अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है।

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स

ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है इस ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि- बड़ी अनाउंसमेंट, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है ऑस्कर के लिए ये भारत की 5 फिल्मों में से एक है मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं भारतीय सिनेमा के लिए ये एक महान वर्ष है इस तरह से अपनी फिल्म की इस बड़ी कामयाबी को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी खुशी जाहिर की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी विवाद भी गर्माया है, ऐसे में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी धाक जमाने वाली द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर के लिए वाकई ये गर्व की बात है हालांकि इस मामले को लेकर ऑफिशियल घोषणा 24 जनवरी को जाएगी।

ये फिल्में भी ऑस्कर की रेस में शामिल 

विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़’ और साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ को भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है जबकि ‘आर आर आर’ और गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ इस मामले में पहले ही सफलता हासिल कर चुकी हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.