Punjab Politics: चंडीगढ़ में पंजाब की सरकार के खिलाफ BJP ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के घर को घेरने की हुई कोशिश

चंडीगढ़ में भगवंत मान सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने निर्णय लिया था कि आज आम आदमी के पार्टी के नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सीएम भगवंत मान के घर को घेरने जाएंगे। वहीं जब बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया।

आप के विधायकों की आपात बैठक

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अपने विधायकों के साथ आपत बैठक करी इसमें फैसला लिया गया की अगले सप्ताह विधानसभा का दो दिवसिय नियमित सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे विश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके।इस बैठक में मौजूद एक सूत्र ने अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ”नियमित सत्र अगले हफ्ते बुलाया जाएगा। इसमें नियमित रूप से प्रश्नगत होगा और विधायी कार्य किया जाएगा। इस सत्र में हम विश्वास प्रस्ताव भी रखेंगे।

ये भी पढ़ें- NIA Raid in MP: उज्जैन में भी एनआईए का छापा, PFI का एजेंट गिरफ्तार

SHARE
Latest news
Related news