होम / अगले एक साल में 7,000 किमी नई रेल पटरियां बिछाएगा रेलवे

अगले एक साल में 7,000 किमी नई रेल पटरियां बिछाएगा रेलवे

Suman Saurabh • LAST UPDATED : February 4, 2023, 3:10 pm IST

Railways to lay new rail tracks on 7,000 km in next one year : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किमी की दूरी के लिए नई रेल पटरियां बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। रेल मंत्री ने यह जानकारी बीते गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है। अश्विनी वैष्णव ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023 में 4,500 किमी पर नई रेलवे पटरियां बिछाने का लक्ष्य रखा है, जो लगभग 12 किमी प्रति दिन है। यह आंकड़ा 2014 से पहले 4 किमी प्रति दिन हुआ करता था। हमने अब आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 7,000 किमी पर नई रेलवे ट्रैक (जिसमें नई लाइनें, दोहरीकरण और गेज परिवर्तन शामिल होंगे) बिछाने का लक्ष्य रखा है।

टिकट जारी करने की क्षमता को भी बढ़ाने का लिया गया फैसला

इसके अलावा रेल मंत्री ने टिकट की क्षमता को बढ़ाने को लेकर भी जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल सितंबर 2023 से अपनी टिकट जारी करने की क्षमता 25,000 टिकट प्रति मिनट से बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने में सक्षम होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि पूछताछ में शामिल होने की रेलवे की क्षमता भी 4 लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि हम अगली पीढ़ी के ई-टिकटिंग यात्री आरक्षण प्रणाली के बैक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की योजना बना रहे हैं। वर्तमान में टिकटिंग की क्षमता लगभग 25,000 टिकट प्रति मिनट है, इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का लक्ष्य है।

ज्ञात हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
BSF Recruitment 2024 Notification: BSF में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन, निकली बंपर भर्ती- Indianews
Iraq: इराक में आतंकवाद के 11 दोषियों को दी गई फांसी, पर क्यों एमनेस्टी इंटरनेशनल ने की निंदा?- Indianews
Pakistan: गर्लफ्रेंड का बर्गर खा गया दोस्त, तो शख्स हुआ इतना नाराज कि कर दी हत्या- Indianews
Iran: ईरान लगातार बढ़ा रहा यूरेनियम भंडार, IAEA प्रमुख ने जताई चिंता- Indianews
ADVERTISEMENT