Shaheed Diwas: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहादत दिवस पर दी स्वतंत्रता सैनानियो को दी श्रद्धांजलि

Shaheed Diwas: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (23 मार्च) को ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होने ट्वीट करते हुए लिका कि शहादत दिवस पर आज दिल्ली विधानसभा परिसर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर क्रांतिकारियों की अमर शहादत को याद किया। हमें अपने इन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाना है। भारत को समृद्ध और शक्तिशाली देश बनाना है।”

 

गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था, इसलिए उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- Shaheed Diwas: शहीद दिवस पर पीएम मोदी ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

SHARE
Latest news
Related news