होम / Surkhi Vidhan Sabha Seat: क्या गोविंद सिंह राजपूत का वर्चस्ल खत्म कर पाएगी कांग्रेस, जानें इस सीट का इतिहास

Surkhi Vidhan Sabha Seat: क्या गोविंद सिंह राजपूत का वर्चस्ल खत्म कर पाएगी कांग्रेस, जानें इस सीट का इतिहास

Deepika Gupta • LAST UPDATED : October 18, 2023, 2:13 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Surkhi Vidhan Sabha Seat : मध्य प्रदेश के सागर जिले में 8 विधानसभा सीटें आती है। लेकिन वहीं जिले के तहत आने वाली 8 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी का अभी तक दबदबा है। तो वहीं 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट प्रदेश के अहम सीटों में से एक है और इस सीट पर सबसे ज्यादा भाजपा का कब्जा है। इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं और भाजपा ने एक बार फिर से इस कद्दावर नेता पर भरोसा दिलाया है।

2018 के विधानसभा चुनाव में मिले थे इतने वोट

जानकारी के लिए बता दें, 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरखी सीट पर कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी के सुधीर यादव को आसान मुकाबले में हरा दिया था। वहीं गोविंद सिंह को 80,000 से ज्यादा वोट मिले थे तो सुधीर के खाते में 59,388 वोट आए। गोविंद सिंह ने यह चुनाव 21,418 मतों के अंतर से जीत लिया। तब के चुनाव में यहां पर कुल 1,96,632 वोटर्स थे जिसमें 1,43,909 (74.3%) वोटर्स ने वोट डाले।

राजनीतिक इतिहास

सुरखी विधानसभा से अलग-अलग चुनावों में सबसे ज्यादा चार बार विधायक बनने वाले एक मात्र प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत हैं। सुरखी विधानसभा सीट 2020 में प्रदेश के इतिहास के सबसे चर्चित दलबदल में चर्चा में आई थी क्योंकि यहां से विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में पार्टी बदल लिया था। इस वजह से यहां पर उपचुनाव कराया गया जिसमें गोविंद सिंह राजपूत ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की।1990 में जनता दल को यहां पर जीत मिली तो बीजेपी के नेता भूपेंद्र सिंह ने 1993 के चुनाव में अपनी पार्टी का खाता खोला। फिर 1998 में भी वह विजयी हुए।

-1952 ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी, कांग्रेस

– 1957 और 1962 में बनी भूषण राय, कांग्रेस

– 1967 एनपी राय, भारतीय जन संघ

– 1972 गया प्रसाद कबीरपंथी, कांग्रेस

– 1977 लक्ष्मीनारायण यादव, जनता पार्टी

– 1980 व 1985 में विट्ठलभाई पटेल, कांग्रेस

– 1990 लक्ष्मीनारायण यादव, जनता दल

– 1993 व 1998 में भूपेंद्र सिंह, भाजपा

– 2003 व 2008 में गोविंद सिंह, कांग्रेस

– 2013 पारुल साहू, भाजपा

– 2018 गोविंद सिंह, कांग्रेस

– 2020 गोविंद सिंह, भाजपा (उपचुनाव)

ये भी पढ़ें – MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, खोला…

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT