पटना। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav news) के आरजेडी से इस्तीफे के बाद माहौल गर्म हो गया है। तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो तेज प्रताप का यह दांव इस बार उल्टा पड़ सकता है।
राबड़ी और तेजस्वी से भी बनाई दूरी
Tej Pratap Yadav news तेज प्रताप यादव के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तेज से दूरी बना ली है। ऐसे में लगता है कि बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में सियासी घमासान छिड़ गया है। यह भी पता चला है कि परविार की तरफ से किसी भी सदस्य ने उन्हें मनाने की कोशिश नहीं की है।
इफ्तार पार्टी के दिन हुआ था पंगा
सोमवार को तेज प्रताप यादव पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने रामराज यादव की पिटाई की थी। इस पर आरोप लगाते हुए युवा आरजेडी के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने कहा था कि तेज प्रताप यादव ने उन्हें राबड़ी आवास में कमरे में बंद करके पीटा था। इसी दिन राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन चल रहा था और रामराज को कथित रूप से पीटा गया।
दुखी हो रामराज ने दिया था इस्तीफा
रामराज यादव का कहना है कि उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जब इसकी जानकारी तेजस्वी को हुई तो उन्होंने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान रामराज ने अपने दिल की बात रखी और पूरा दुखड़ा सुनाया।
लालू भी तेज प्रताप को लेकर सख्त
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी तेेज प्रताप पर लगे आरोपोंं से दुखी हैं। उन्होंने भी तेज प्रताप के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बताते हैं कि इस्तीफा देने से पहले तेज प्रताप दिल्ली जाकर लालू प्रसाद से मिलना चाहते थे। लेकिन उनके सख्त रवैये के कारण उन्होंने पटना में ही इस्तीफा दे दिया।
फेसबुक पर राबड़ी ने शेयर की फोटो
इस घटनाक्रम में राबड़ी देवी ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फोटो में राबड़ी देवी तेज प्रताप का सिर प्यार से सहलाती दिख रही हैं। इस फोटो के बाद यह समझा जा रहा है कि मां इस मामले में बेटे को सपोर्ट देती दिख रही हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
यह भी पढ़ें : Janhit Mein Jaari नुसरत भरुचा और राज शांडिल्य की फिल्म इस दिन होगी रिलीज