होम / Wedding Tips: वेडिंग रिसेप्शन के लिए ऐसे चुनें हेयर स्टाइल अगर दिखना है क्लासी

Wedding Tips: वेडिंग रिसेप्शन के लिए ऐसे चुनें हेयर स्टाइल अगर दिखना है क्लासी

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 23, 2022, 9:28 pm IST
जब खुद कि शादी के रिसेप्शन की बात हो तो हम सभी अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं वहीं ऑउटफिट और मेकअप के बाद बात आती है हेयर स्टाइल की शादी के रिसेप्शन के लिए ब्राइडल हेयर स्टाइल कई बार चुनना हमारे और आपके लिए मुश्किल काम बन जाता है ऐसे में हम काफी बार कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं शादी की रिसेप्शन के लिए किस तरह के हेयर स्टाइल जिन्हे चुनकर आप दिखेंगी बेहद लाजवाब।
बन हेयर स्टाइल

इसे बनाने के लिए बालों की लेयर्स को ट्विस्ट किया गया है साथ ही ऐसे बन हेयर स्टाइल को आप लाल गुलाब से लेकर ताजे गजरे तक के साथ सजा सकती हैं। अगर आपका फॉरहेड छोटा है तो आप पर इस तरीके के हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आएंगे।

हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल

बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपके बाल लंबे है तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही इसे सजाने के लिए आप जरकन के हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।

मेसी बन हेयर स्टाइल

आजकल मेसी बन हेयर स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का हेयर स्टाइल गाउन से लेकर साड़ी या लहंगे तक के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस तरीके के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ड्यूल शेड वाले फूलों का इस्तेमाल करें।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.