होम / What Became Expensive on the New Year कर्मशियल गैस सिलेंडर पर राहत, इनका होगा आपकी जेब पर सीधा असर

What Became Expensive on the New Year कर्मशियल गैस सिलेंडर पर राहत, इनका होगा आपकी जेब पर सीधा असर

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 1, 2022, 1:53 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

What Became Expensive on the New Year आज से नया साल की शुरुआत हो गई है। हर कोई अपने तरिके से दिन को खास बनाने के लिए अलग अलग गतिविधिया कर रहा है, खासकर युवा वर्ग में इसका ज्यादा आसार देखा जा सकता है । वहीं आज से आपकी लाइफ से जुड़े कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिनका आपके लिए जानना बहुत जरूरी है। आज से आपकी रोजमर्रा से जुड़ी बहुत सारी चीजें महंगी हो जाएंगी। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि आज 1 जनवरी से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई है। आइए डिटेल में जानते हैं आज 1 जनवरी से होने वाले कुछ बदलाव-

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर से राहत 

गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 102 रुपए कम की हैं। इसके बाद आज से दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1998.5 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में अब 19 किलोग्राम छढॠ सिलेंडर के लिए 2131 रुपए तो मुंबई में 1948.50 रुपए है। (What Became Expensive on the New Year)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बढ़ाया चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपए होगा। हालांकि, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। (What Became Expensive on the New Year)

एटीएम से पैसे निकालने पर 1 रुपए अतिरिक्त चार्ज

फ्री ट्रांजैक्शन के एटीएम से पैसे निकालने पर भी एक रुपए चार्ज ज्यादा लगेगा। पहले 20 रुपए लगते थे, अब 21 रूपए चार्ज लगेगा। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के अनुसार 1 जनवरी से बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें भी टैक्स शामिल नहीं है। (What Became Expensive on the New Year)

फुटवियर खरीदना हुआ महंगा

केंद्र सरकार की ओर से फुटवेयर पर 7% GST और लगाया गया है। इसके अलावा आॅनलाइन तरीके से आटो रिक्शा बुकिंग पर 5% GST लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से आटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो गया है।

कारें होंगी महंगी

आटोमोबाइल कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ये बढ़े हुए दाम जल्द ही लागू होंगे। अत: मारुति सुजुकी, होंडा, रेनो, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बढ़ाया चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने पर चार्ज लगा दिया है। अब खाताधारकों को बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकालने की अनुमति होगी, इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज चार्ज लगेगा और यह कम से कम 25 रुपए होगा।(What Became Expensive on the New Year)

लॉकर में रखे सामान के नुक्सान का बैंक देगा हर्जाना

बैंकों में सेफ डिपॉजिट लॉकर में रखे आपके सामान को यदि बैंक की गलती से नुकसान होता है, तो बैंक को इसका हर्जाना देना होगा। ये हर्जाना ग्राहक को उसके किराए का 100 गुना तक मिल सकेगा। लॉकर जिस भी बिल्डिंग में होगा, उसके गिरने या उसमें आग लगने, सेंधमारी, चोरी-डकैती होने या बैंक एंप्लॉयी के फ्रॉड करने पर मुआवजा मिलेगा।

(What Became Expensive on the New Year)

Also Read : Petrol Diesel Price Today 1 January 2022 नए साल पर पेट्रोल डीजल के दाम कुछ इस प्रकार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.