होम / Winter Dryness: विंटर में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान तो इन चीजो का जरूर करें सेवन

Winter Dryness: विंटर में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान तो इन चीजो का जरूर करें सेवन

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 14, 2022, 6:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Winter Dryness: विंटर में ड्राई स्किन ने कर दिया है परेशान तो इन चीजो का जरूर करें सेवन
जब ठंड का मौसम होता है, तो अक्सर हमारी स्किन में रूखेपन की समस्या काफी अधिक देखी जाती है। अक्सर इस मौसम में लोग सिर्फ और सिर्फ अपने स्किन केयर प्रोडक्ट पर ही ध्यान देते हैं। जबकि ड्राई स्किन की समस्या से लड़ने के लिए आहार पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है। जब आप कुछ खास पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो इससे स्किन को प्रोटेक्ट और मॉइश्चराइज़ करने में भी मदद मिल सकती है। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बताते है जो विंटर में स्किन ड्राईनेस की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेंगे-
जरूर खाएं पालक

पालक के सेवन से सिर्फ हीमोग्लोबिन का लेवल ही नहीं बढ़ता है, बल्कि यह विंटर में रूखेपन की समस्या को भी दूर करता है। पालक विटामिन ए और सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो कोलेजन के उत्पादन के जरिए स्किन को अधिक हेल्दी बनाता है। इतना ही नहीं, पालक में मौजूद फोलेट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी हाइड्रेटेड त्वचा को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकते हैं।

Health benefits of Palak from immunity boosting to blood pressure control - इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने तक, जानें सेहत के लिए पालक के अनोखे फायदे

शकरकंद और कद्दू का करें सेवन

जब बात विंटर ड्राईनेस की होती है तो ऐसे में शकरकंद और कद्दू का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। ये दोनों ही बीटा कैरोटीन से समृद्ध और उनमें वाटर कंटेंट भी अधिक होता है। इसके अलावा शकरकंद और कद्दू में भी विटामिन ए और सी होता है, और विटामिन सी कोलेजन बूस्ट अप में मददगार है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक हेल्दी, यूथफुल और ब्यूटीफुल नजर आती है।

Pumpkin vs. Sweet Potato: Which Is Better for You? - BioTrust

नट्स से मिलेगा फायदा

नट्स सिर्फ ब्रेन या हार्ट के लिए ही हेल्दी नहीं माने जाते हैं, बल्कि ये विंटर में होने वाले स्किन के रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं। इसलिए आपको अपनी डाइट में अखरोट, काजू, पिस्ता, और बादाम आदि को जरूर शामिल करना चाहिए। नट्स में ओमेगा 3, ओमेगा 6 जैसे जरूरी फैटी एसिड होते हैं। जिसके कारण स्किन हाइड्रेशन में मदद मिलती है।

how to keep cashew almonds and walnut fresh for the longer - काजू, बादाम और अखरोट, ऐसे स्टोर करें तो लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

डार्क चॉकलेट 

डार्क चॉकलेट भी विंटर में स्किन के रूखेपन को दूर करने में सहायक है। डार्क चॉकलेट फ्लेवनॉल्स नामक पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो शरीर में बेहतर ब्लड सर्कुलेशन और ब्लड फ्लो के कारण हाइड्रेशन को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, चॉकलेट में पोषक तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो स्किन डैमेज को रोकने और फिर से रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं।

डार्क चॉकलेट में कौन से पोषक तत्व होते हैं ? जानें सेहत के लिए कैसे है फायदेमंद | TV9 Bharatvarsh

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT