India news Monsoon session parliament:संसद के मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह सोमवार से शुरु हो रहा है। इस दौरान दोनों सदनों में हंगामें के पूरे आसार हैं। एक ओर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की बहस हो सकती है।सबसे बड़ी रोचक तब देखने को मिलेगी जब अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब आएगा। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर राज्यसभा में हंगामा हो सकता है। इस बीच सबकी नजरें राहुल गांधी पर रहेगी, उनकी संसद सदस्यता बहाली पर समीक्षा और निर्णय आ सकता है।बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी थी। सके बाद से ही उनकी लोकसभा की सदस्यता को लेकर चर्चाएं शुरू है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह चुके हैं कि देखते हैं राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता कब तक
बहाल होती है।
आम आदमी पार्टी, दिल्ली विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष को एकजुट किया है, जहां सरकार और विपक्ष के बीच मुकाबला है। राजनीतिकारों का मानना है की कुछ सदस्य निरपेक्ष रहकर सरकार के पक्ष में खड़े हो सकते हैं। बता दें कि लोकसभा में यह विधेयक 3 अगस्त को पारित हो चुका है। सोमवार को लोकसभा में डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2022 भी पारित हो सकता है। गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सात अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संधोधन विधेयक 2023 पेश करेंगे। विपक्ष सदन में दिल्ली आध्यादेश का लागातार विरोघ कर रहा है। गृह मंत्री 3 अगस्त को इस विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष
के रवैये पर सवाल उठाए थे।
20 जुलाई से शुरु हुए मानसुन सत्र में अबतक 20 विधेयक पारित किए जा चुके है।
15 विधेयक लोकसभा में पारित हुए, जिनमें से 13 विधेयक 26 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव नोटिस स्वीकारे जाने के बाद पारित हुए।
12 विधेयक को अब तक राज्यसभा में पारित किया गया है।
9 विधेयक को दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है।
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…