India news PM meeting MPs:एक तरफ लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिसपर आज सदन में चर्चा शुरु होगी । तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सभी सांसदों के साथ बैठक कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में एनडीए की दोनों सदनों के सांसदो के साथ बैठक हो रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नीतीन गड़करी समेत भाजपा और एनडीए के सभी सांसद भाग ले रहे है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों को 2024 के लिए जीत का मंत्र भी दे सकते है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।
राजनाथ सिंह और अमित शाह सरकार का पक्ष रखेंगे
आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। मिली जानकारी के अनुसार सरकार के तरफ से सदन के उपनेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सदन में सरकार का पक्ष रखेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि इस चर्चा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाग ले रहे है। बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सबसे पहले कांग्रेस की ओर से लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता अधिर रंजन चौधरी बोलेंगे।
कांग्रेस ने लाया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा है। पार्टी के मुख्य सचेतक सुरेश ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का प्रमुख मुद्दा मणिपुर है। प्रधानमंत्री जी ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नही बोला है। हम लागातार मांग करते आ रहे है कि वह संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बात करें। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है। हमारे पास भले ही बहुमत नहीं है लेकिन कांग्रेस पीएम की प्रतिक्रिया जानना चाहती हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…