India news (इंडिया न्यूज), 05 October 2023 Rashifal: आज यानी 5 अक्टूबर, दिन बुधवार सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इसके साथ ही आज का दिन बेहद शानदार गुजरेगा। वहीं कुछ जातकों के लिए व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव वाला दिन रहेगा। जानिए आपके राशिफल में आज का दिन कितना खास होगा।

मेष राशिफल (Aries Today)

आज का दिन आपका बेहद अच्छा गुजरने वाला है। आज आप बेवजह के कामों में अपने समय को नष्ट न करें। परिवार में किसी बात को लेकर आपसे लोगों की नाराजगी बन सकती है। आज अपने स्वभाव में थोड़ा-सा परिवर्तन लाना बेहतर होगा। जिससे आपके रुक हुए कार्य आज बन सकते हैं।

वृषभ राशिफल (Taurus Today)

आज आप खुद को एक नई ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को बचाने का प्रयास करें, इससे आपके कार्यक्षेत्र में बाधा उत्पन्न करने वाला है। अपना कीमती समय व्यर्थ के किसा कामों में जाया न करें। परिवार के लोगों के साथ विवाद खत्म करें और अपने नए संबंध को स्थापित करें।

मिथुन राशिफल (Gemini Today)

(05 Octoberr 2023 Rashifal)

आज के दिन आप किसी नए कार्य के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर बड़ी प्लानिंग करेंगे। जिसमें आपको सफलता मिलती हुई नजर आएगी। आज कार्यक्षेत्र में आपको कुशल मार्गदर्शन मिलेगा। जिससे आपका कार्य  में निखार आएगा। आज आप किसी परिचित व्यक्ति से मिलेंगे।

कर्क राशिफल (Cancer Today)

(05 Octoberr 2023 Rashifal)

आज का दिन आप अपने परिवार और बच्चों के साथ बाहर गुजार सकते हैं। आज आप अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से व्यवहार रखें, जिससे कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा पद वापस मिल सकता है। जिस कारण आपको अपने शरीर में तनाव महसूस करेंगे। परिवार  के आंतरिक मामलों पर अपने विचारों को सीधे व्यक्त न करें, नहीं तो परिवार में आपके शत्रु बढ़ की संख्या बढ़ सकते हैं

सिंह राशिफल (Leo Today)

आज आप किसी जल्दबाजी में कोई बड़ा डिसीजन परिवार के लिए न लें, नहीं तो आपके सामने समस्या पैदा हो सकती है। आज आपको कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। आज आपका अपने अधिकारी वर्ग से संबंध बिगड़ने के चांस बनेगा आपको सतर्क रहना होगा। अगर तरक्की चाहते हैं तो छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। परिवार में आपसी सामंजस्य बनाने में आज आप सफल होंगे।

ये भी पढ़े-