इंडिया न्यूज गुरुग्राम
1 crore rob from cash van आंखों में मिर्ची पाउडर डाला फिर पिस्टल दिखा 1 करोड़ लेकर भागे
1 crore rob from cash van राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक कैश वैन से 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। यहां 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर पिस्तौल की नोंक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, S&IB कंपनी कैश कलेक्शन का काम करती है। विभिन्न कंपनियों से कलेक्ट किए गए कैश को कंपनी कर्मचारी गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित HDFC बैंक में जमा कराते हैं। सोमवार को रोजाना की तरह कंपनी कर्मचारी रणजीत, विपिन और चालक अखिलेश ईको गाड़ी में सुबह 11:00 बजे कैश कलेक्शन के लिए निकले थे।
10 कंपनियों और शोरूम का कैश कलेक्ट करने के बाद कर्मचारी सुभाष चौक पर रहेजा मॉल के पास मारुति सुजुकी कंपनी के शोरूम से रुपए कलेक्ट करने के लिए पहुंचे थे। कर्मचारी रणजीत शोरूम पर कैश कलेक्ट करने पहुंचा। विपिन और अखिलेश गाड़ी में बैठे रहे। उसी दौरान 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर और कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर पिस्तौल की नोंक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
सूचना के बाद डीसीपी, एसीपी, कई थानों की क्राइम ब्रांच के अलावा लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि अभी लूट कितने की हुई यह पता नहीं किया गया है। कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का मौहाल है। लोगों को डर सता है कि जब हथियार बंद बदमाश कैश वैन से करोड़ों रुपयों की लूट को अंजाम दे सकते हैं तो राह चलने वालों का क्या होगा।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके।
गुरुग्राम में बढ़ रहे हैं इस तरह के मामले
पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुग्राम में क्राइम का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक सवार झपटमारों ने पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी थी। यह घटना सुशांत लोक इलाके में गैलेरिया मार्केट के पास हुई थी। पुलिस ने स्नेचर को पकड़ने के लिए नाका लगाया हुआ था। 1 crore rob from cash van
Read More : Mask Compulsory in 4 Districts of Haryana हरियाणा के 4 जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube