India News (इंडिया न्यूज), Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढहने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मलबे में करीब आठ लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मकान 70 साल से अधिक पुराने थे।
पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चौक इलाके के खोया गली में हुई, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने दो पुराने मकान अचानक ढह गए और मलबे में कम से कम आठ लोग दब गए। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मलबे से पांच लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एएनआई को बताया कि मलबे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बचाव अभियान लगभग समाप्त हो गया है। ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई, जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। “कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। हमारी प्राथमिकता बचाव अभियान चलाना और घायलों की मदद करना है”
वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, “यहां दो मकान ढह गए, जिनमें 9 लोग फंस गए। उनमें से 2 लोग खुद ही बाहर निकल आए और 7 अन्य को बचा लिया गया।”
उन्होंने कहा, “बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है। हमारी अगली प्राथमिकता मलबे को साफ करना और घरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बहाल करना है…मकान की ऊपरी मंजिल ढह गई है और उन मंजिलों पर लोग फंस गए हैं…”
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…