हिमाचल प्रदेश, नागर हवेली, गोवा, सिक्किम, लद्दाख और लक्षद्वीप को मिली बड़ी कामयाबी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
100% population got vaccine: Corona महामारी से बचने के लिए देश के 6 राज्यों में 100% Vaccination टीकाकरण हो चुका है। अब यहां सिर्फ दूसरी खुराक आबादी को देना बाकी है। हिमाचल प्रदेश के अलावा दादर व नागर हवेली, गोवा, सिक्किम, लद्दाख और लक्षद्वीप को पहली खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण करने में कामयाबी मिली है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब देश के छह राज्यों में 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। पिछले महीने हिमाचल प्रदेश को सबसे पहले यह कामयाबी मिली थी लेकिन अब इस सूची में पांच और राज्यों के नाम शामिल हो चुके हैं। इन सभी छह राज्यों में एक खुराक का 100% Vaccination पूरा हो चुका है। अब यहां सिर्फ दूसरी खुराक आबादी को देना बाकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने social media पर इन सभी राज्यों को बधाई देते हुए दुर्गम स्थानों पर भी सफलता हासिल करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रेय दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अलावा दादर व नागर हवेली, गोवा, सिक्किम, लद्दाख और लक्षद्वीप को पहली खुराक का 100% टीकाकरण करने में कामयाबी मिली है। हिमाचल प्रदेश में 55.74, गोवा में 11.83, दादर नागर हवेली में 6.26, सिक्किम में 5.10 और लद्दाख में 1.97 लाख आबादी को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है। इनके अलावा लक्षद्वीप में कुल आबादी 53499 को पहली खुराक दी गई है जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि देश में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। आगामी दिनों में इस सूची से और भी राज्य जुड़ने वाले हैं। वहीं जिन राज्यों में पहली खुराक का टीकाकरण पूरा हो चुका है वहां इसी साल अंत तक दूसरी खुराक का टीकाकरण भी पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण शाखा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल और पूर्वोत्तर राज्यों में स्वास्थ्य कर्मचारी 20-20 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए गांवों में पहुंच रहे हैं और दुर्गम क्षेत्रों की आबादी में टीकाकरण के प्रति विश्वास जगाते हुए सफलता भी हासिल कर रहे हैं। Polio के बाद अब कोविड-19 के टीकाकरण में इस तरह की सफलता देखने को मिल रही है।

Also Read : Covid-19 Vaccination in India: भारत में 75 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार, WHO ने की तारीफ

Nipah, डेंगू और मलेरिया ने बढ़ाया स्वास्थ्य सेवाओं पर भार

देश भर के अस्पतालों के आगे एक गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। यह चुनौती है केरल से लेकर उत्तर प्रदेश तक के अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की, जिसके असर हर जगह अलग-अलग तरह के मिल रहे हैं। दरअसल, केरल में निपाह वायरस, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में डेंगू, दिल्ली में वायरल और बिहार में मलेरिया के प्रसार के कारण बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अस्पतालों में बिस्तरों का संकट पैदा हो गया है। कुछ राज्यों में 95 फीसदी तक अस्पतालों के बिस्तर अभी से भरे हुए हैं। इनमें 60 से 70 फीसदी तक मरीज बुखार या वायरल से संक्रमित हैं। नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों में इन्फ्लूएंजा संक्रमण देखने को मिल रहा है। स्क्रब टाइफस व लेप्टोस्पिरोसिस जैसे जीवाणु संक्रमण (बैक्टीरियल इंफेक्शन) भी कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चों में जानलेवा साबित हो सकते हैं। बुखार के कारण हालात बिगड़ने की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी।