India News (इंडिया न्यूज), G20 News: जी20 शिखर सम्मेलन का आज पहला दिन है। बस कुछ ही देर में सम्मेलन का आगाज हो जाएगा। इस बीच मेहमानों का आने का सिलसिला शुरु हो गया है। जी 20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुनियाभर के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ चुके हैं। तमाम राष्ट्राध्यक्षों को रिसीव करने की जिम्मेदारी देश के राज्य मंत्रियों की है। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि बीते 8 सितंबर (शुक्रवार) को 29 फ्लाइट्स राष्ट्राध्यक्षों के लेकर दिल्ली पहुंची।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इन 29 फ्लाइट्स में 12 फ्लाइट साढ़े तीन घंटे के अंतर उतरी हैं। इसके अलावा कुछ उड़ानों के बीच का अंतर दस मिनट से भी कम था। हालांकि सरकार की ओर से इसके खास इंतेजाम पहले ही किए जा चुके हैं लेकिन मेहमानों की लैंडिंग इतनी कम अंतराल में हुई जिसके कारण हलचल भी तेज हो गई। सभी मेहमानों को उनके होटलों तक भेजने के लिए खास व्यवस्था भी की गई। जान लें कि नीदरलैंड और सिंगापुर के प्रधानमंत्री के फ्लाइट के समय में मात्र छह मिनट का अंतर रहा।
बता दें कि तुर्की और ब्राजील के राष्ट्रपति का अपने- अपने स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आना हुआ। दोनों के आने में केवल 15 मिनट का अंतर था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एटीसीओ सामान्य से 10% अधिक कर्मचारियों के साथ तैनात रही।
मिली जानकारी के अनुसार वीवीआईपी समेत कुल 55 विमानों के दिल्ली लैंड होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिसके तहत कुछ फ्लाइट एयरफोर्स स्टेशन, पालम पर उतरेंगे। सभी फ्लाइट्स 9 सितंबर (शनिवार) की दोपहर तक मेहमानों को लेकर दिल्ली पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़े
- G20 summit: दिल्ली में तीन दिन नहीं मिलेगा ऑनलाइन खाना, 8 से 10 सितम्बर तक वाहनों पर लगेगा प्रतिबन्ध
- सनातन पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर बीजेपी नेता का बयान! राहुल गांधी को लेकर भी कही ये बात