Kanker Naxali Incident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को नक्सलियों के एक समूह ने 19-20 मार्च की दरम्यानी रात को आग के हवाले कर दिया था। क्षतिग्रस्त वाहनों में दो अर्थमूविंग मशीन, दो बुलडोजर और आठ ट्रैक्टर शामिल हैं। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि यह घटना 19-20 मार्च की दरमियानी रात कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अल्परस और गुंडुल गांव के पास हुई।
अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत दो किलोमीटर सड़क के निर्माण में लगे कुल 12 वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया था और वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने कथित तौर पर मजदूरों का अपहरण कर लिया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थान पर काम शुरू करने से पहले ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े-
पैरों में बढ़ गई है सूजन या होने लगा है दर्द तो समझ जाएं इस…
Women Hockey Asian Champion Trophy 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By Elections: यूपी में 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की…
UP By Election: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर…
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…