इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (1215 Railway Stations) : 1,215 रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन योजना के तहत पुनरुद्धार किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को दी। उन्होंने कहा कि देश भर में 1,253 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार किया जाना था। जिनमें से अब तक 1,215 स्टेशनों को विकसित किया जा चुका है। शेष स्टेशनों को आदर्श स्टेशन योजना के तहत 2022-23 के वित्तीय वर्ष में विकसित कर लिया जाएगा।
मंत्री ने भाजपा सांसद नरहरि अमीन के एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने भारतीय स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए आदर्श स्टेशन योजना जैसी विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं। स्टेशनों पर बेहतर उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करने की पहचान की गई आवश्यकता के आधार पर ‘आदर्श’ स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का उन्नयन और सौंदर्यीकरण किया जाता है।
52 नए स्टेशनों की भी पहचान की गई
इसके अलावा वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशनों के प्रमुख उन्नयन के लिए हाल ही में एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब तक उन्नयन के लिए 52 स्टेशनों की पहचान की गई है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान योजना शीर्ष 53 के तहत 2,344.55 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना शीर्ष 53 के तहत 2,700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। ताकि स्टेशन को आधुनिक और उन्नत बनाया जा सकें।