इंडिया न्यूज ( India Corona Update)
देश में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी देश में कोरोना रोगियों की संख्या सवा लाख से पार बनी हुई है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,076 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,299 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में 53 लोगों की मौत हुई है। जबकि, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन के 25,75,389 डोज दिए गए हैं, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,29,46,593 पहुंच गया है।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राजधानी में संक्रमण दर 17.83 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 8,205 हो गई है। उधर, दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के सैंपल की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सब-वैरिएंट की पहचान के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। इसमें से अधिकतर में सब-वैरिएंट बीए 2.75 पाया गया। इस सब-वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन घातक नहीं है।

मुंबई में डरा रहा कोरोना

मुंबई में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। खतरनाक तरीके से बढ़ रहे संक्रमण ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है। दरअसल, मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 852 नए मरीज सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह 40 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। यानी की बीते 24 घंटे के दौरान 80 फीसदी मामले बढ़ गए।

ये भी पढ़े: पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल, कई राज्यों में जोरदार बारिश

ये भी पढ़े : बडगाम मुठभेड़ में लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर के 5 आतंकी ढेर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube