India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Murder, गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के मुल्लाहेड़ा में चाकुओं से गोद कर एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मामला सोमवार तकरीबन पौने 12 बजे का है। घटना के वक्त 19 वर्षीय नेहा नाम की युवती अपनी माता के साथ काम करने के बाद घर जा रही थी। इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। रामकुमार नाम के युवक ने दोनो मां बेटी को रास्ते में रोक युवती को चाकुओं से गोद कर मार दिया।
- मां के सामने हत्या
- शादी का दबाव बना रहा था
- दोनों का परिवार परिचित
घटना के चश्मदीद लोगों के अनुसार, आरोपी युवक कई दिनों से नेहा पर शादी का दबाव बना रहा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। नेहा की मां ने लड़के को पकड़ लिया और चप्पल से पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतका घरों में खाना बनाने का काम करती है।
घरों में काम करते है
वहीं आरोपी लड़का घरों में हाउस कीपिंग का काम करता है। दोनों बाल्मीकि समाज से आते हैं। दोनों परिवारों की एक-दूसरे से जान पहचान है। दोनो का परिवार मूल रूप से यूपी के बंदायू का रहने वाला है। गुरुग्राम के पालम विहार में किराए के मकान में रहते थे। दोनों परिवार लड़का-लड़की की शादी करने चाहते थे पर किसी कारण से यह नहीं हो पाया। गुरुग्राम में लड़की अपनी मां के साथ रहती है जबकि लड़का अकेला रहता है।
पुलिस ने दिया बयान
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि चाकू से वार करके 19 वर्षीय युवती की हत्या करने वाला आरोपी रामकुमार (उम्र 23 वर्ष) को गुरुग्राम पुलिस के पुलिस थाना पालम विहार की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुछ ही समय में किया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़े-
- भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का खिताब
- CM योगी ने प्रदेश में जलभराव को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, राहत आयुक्त कार्यालय को किया अलर्ट