इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
1993 Mumbai Serial Blast:वर्ष 1993 के मुंबई सिलसिलेवार धमाकों (Mumbai serial blasts) में आतंकवाद निरोधक दस्ते (anti terrorism squad) (ATS) ने चार फरार आतंकियों को गिरफ्तार (four absconding terrorists arrested) किया है।
इनमें शोएब बाबा, अबु बकर, युसुफ भटका और सैयद कुरैशी शामिल हैं। एटीएम की अहमदाबाद टीम (Ahmedabad ATS) ने आतंकियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। इससे पहले इन दबोचने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दर्जनों ठिकानों पर छापे मार चुकी थी।
एटीएस अहमदाबाद (Ahmedabad ATS) द्वारा गिरफ्तार किए चारों आतंकियों पर जयपुर में हुई एक आतंकी वारदात में भी संलिप्त होने के आरोप हैं। एटीएस आतंकियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। जयपुर मामले की जांच एनआईए (NIA) कर रही है। गौरतलब है कि 1993 के मुंबई धमाकों में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) की मुंबई पुलिस को तलाश है।
गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी मुंबई धमाकों के सरगना डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के करीबी बताए जा रहे हैं। ये भारत के विभिन्न हिस्सों में अरसे से आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। इनके आतंकी संगठनों से भी संबंध होने की भी आशंका है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर भी उनसे पूछताछ जारी है। केंद्र सरकार भी डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कई तरह के कानूनी नोटिस जारी कर चुकी है।
बता दें कि 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 713 गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं 27 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी इसमें नष्ट हो गई थी। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर सुनियोजित तरीके से धमाकों को अंजाम दिया गया था। तस्करी के जरिये दाऊद ने अरब सागर के रास्ते विस्फोटक मुंबई पहुंचाए थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News: शादीशुदा शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से ठगे 15 लाख
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से ठंड ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…