इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
2 terrorists killed by security forces in Hyderpora : श्रीनगर में हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों ढेर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक भी मुठभेड़ जारी थी। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवा दिया है।
सुरक्षाबलों ने चलाया जांच अभियान 2 terrorists killed by security forces in Hyderpora
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पाकर इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे थे। जब इलाके में सुरक्षाबलों ने जांच अभियान चलाया तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी ढेर हो गए। मारे गए आतंकियों की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है।
एक दिन पहले भी आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था 2 terrorists killed by security forces in Hyderpora
इस घटना से पहले भी शहर के नवाकदल इलाके में रविवार की शाम आतंकवादियों के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करने गई पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है हालांकि, आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी के गले में गोली लगी है, की शिनाख्त मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई है। वह एसपी उत्तरी का पीएसओ है। उसके गले में गोली लगी है।
छिपे आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग शुरू 2 terrorists killed by security forces in Hyderpora
बताया जाता है कि नवाकदल के जमालता इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर ठिकाने पर छापामारी की गई। मिलने पर अंदर छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया, जिसे नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा तथा शाम के वक्त भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने संयम से काम लिया। हालांकि, सुरक्षा बलों ने संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
Connect With Us: Twitter Facebook