इंडिया न्यूज, कोकराझार:
(2 ULB Terrorists Kille in Assam) असम में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में झड़प हुई जिसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। असम पुलिस के विशेष डीजीपी एलएंडओ जीपी सिंह ने बताया कि कोकराझार पुलिस को उल्टापानी इलाके में नवगठित आतंकी समूह यूएलबी (यूनाइटेड लिबरेशन आॅफ बोडोलैंड) के शिविर की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रेड की। इस दौरान समूह पर दबिश डालने के लिए फायरिंग भी की गई, जिसमें दो आतंकियों की मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल पर से 2 पिस्तौल और हथगोले बरामद किए गए हैं।