India News (इंडिया न्यूज), Kerala Boat Tragedy, केरल: केरल के मलप्पुरम जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर 25 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही एक नाव के पलटने से करीब 21 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। यह हादसा तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर बीते दिन रविवार, 7 मई को शाम करीब 7 बजे हुआ है। रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने जानकारी दी है कि अब तक 21 शवों को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सही संख्या का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

हादसे का पता चलते ही मौके पर तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आधी रात में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात मीटिंग बुलाई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

PM मोदी ने किया 2-2 लाख मुआवजे का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का एलान किया है। पीएम मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, “प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

मुख्यमंत्री पिनाराई ने जताया दुख

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है।” सीएम ने जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिए हैं। जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों की ओर से की जा रही है।