देश

CAA के खिलाफ 237 याचिकाएं दाखिल, SC में आज शुरू होगी सुनवाई

India News (इंडिया न्यूज़), CAA: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के साथ ही इसके खिलाफ विरोध के आवाज काफी तेजी से उभरते हुए नजर आ रहे हैं। CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दाखिल की गई है। जिसके बाद इन मामलों की सुनवाई मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी। इन याचिकाओं पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ खुद सुनवाई करेंगे। उनके साथ इस बेंच में दो अन्य जज भी होंगे। इस मामले में देश की सर्वोच्च अदालत में कुल 237 याचिकाएं दायर की गई है।

नागरिकता संशोधन कानून कब हुआ पारित?

बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था, उस समय भी इसे लेकर कई याचिकाएं भी दायर की गई थीं। इसी साल 11 मार्च को केंद्र सरकार ने CAA के नियमों को नोटिफाई किया था। जिसके बाद भी कुछ याचिकाएं दायर की गईं और जल्द सुनवाई का अनुरोध किया गया। इन सभी याचिकाओं में सीएए को धर्म के आधार पर भेदभावपूर्ण और संविधान के खिलाफ बताया गया है।

CAA को लेकर सरकार का तर्क?

वहीं, पिछले मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक बयान जारी किया गया था। जिसमें सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में व्याप्त अनिश्चितताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई थी। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर साफ किया कि CAA से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी। वहीं इसको लेकर यह कहा गया कि भारतीय मुसलमानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि नागरिकता संशोधन कानून से उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़े- Shani Uday 2024: शनि की चाल से कुछ राशियां होंगी मालामाल, इन लोगों की बढ़ेंगी टेंशन

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

2025 में राहु-केतु करेंगे इन 3 राशियों का बंटा धार, राजा से फ़कीर बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, जानें नाम

Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…

53 minutes ago

बागेश्वर बाबा की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छत का छज्जा गिरने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…

8 hours ago