इंडिया न्यूज, जींद:
24 Year Boy Brutally Murdered in Jind: सफीदों क्षेत्र के गांव रामपुरा में बीती रात युवती से मिलने घर में घुसे युवक की परिजनों ने पीट कर हत्या कर दी और शव को गुरूद्वारा सच्चा सौदा के निकट असंध-सफीदों मार्ग पर फेंक दिया। इस दौरान युवक के साथ आया दोस्त फरार होने में कामयाब हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ बंधक बना हत्या करने, शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया है।
मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सफीदोंं-असंध मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर परिजन जाम खोलने को राजी हुए। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। 24 Year Boy Brutally Murdered in Jind
डेरा सच्चा सौदा के निकट रविवार सुबह सफीदों-असंध मार्ग पर युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। शव की सूचना मिलने पर डीएसपी साधुराम के नेतृत्व में पुलिसबल पहुंचा तो पाया कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त डेरा गुजराखिया (अंसध) निवासी 24 वर्षीय प्रिंसपाल के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि शादीशुदा प्रिंसपाल का अफेयर गांव रामपुरा निवासी युवती के साथ चला हुआ था।
प्रिंसपाल बीती रात अपने दोस्त आकाशदीप के साथ युवती से मिलने के लिए आया था। आकाशदीप बाइक के साथ बाहर पहरेदारी कर रहा था। जबकि प्रिंसपाल घर के अंदर घुस गया। जिसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई। मारपीट की आवाज सुनकर आकाशदीप बाइक से फरार हो गया। जबकि युवती के परिजनों ने प्रिंसपाल की बेहरमी से पिटाई की जिसमें प्रिंसपाल की मौत हो गई। 24 Year Boy Brutally Murdered in Jind
युवती के परिजनों ने प्रिंसपाल के शव को उठा कर गांव डेरा सच्चा सौदा के निकट असंध-सफीदों मार्ग पर फेंक दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सफीदों पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर युवती व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जींद-असंध मार्ग पर जाम भी लगाया। बाद में डीएसपी साधू राम ने मौके पर पहुंच आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। 24 Year Boy Brutally Murdered in Jind
सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण खर्ब ने बताया कि मृतक की मां ने पांच लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक प्रिंसपाल की मां बलजीत कौर की शिकायत पर गांव रामपुरा निवासी पलविंद्र सिंह, एक किशोरी, गुरफत सिंह, गुरनाम सिंह, चौगामा (असंध) निवासी जसविंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
Read More: Yuvraj Singh Arrested Got Bail क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, मिली जमानत
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…