इंडिया न्यूज, New Delhi : (India covid-19 update) देश में आज कोविड-19 के नए मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,487 ताजा केस सामने आए। कल सुबह तक बीते 24 घंटों में यह आंकड़ा 2,858 था। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय हर रोज सुबह 8 बजे कोरोना के नए मामलों की बीते 24 घंटों की रिपोर्ट जारी करता है।

सक्रिय मामले 17,692, 2,878 कोविड मरीज ठीक हुए

देश में कोविड-19 (covid-19) के सक्रिय मामले अब 17,692 है, जो भारत के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04 प्रतिशत है। इसी के साथ दैनिक सकारात्मकता दर 0.61 देश में कोविड-19 की साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.62 प्रतिशत है। आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,878 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना महामारी से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,25,79,693 हो गई है।

24 घंटों में 4,05,156 कोविड परीक्षण किए

भारत में कोविड-19 के 2487 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 (covid-19) की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कुल 4,05,156 कोविड-19 परीक्षण किए गए। इसके बाद देश में शुरुआत से लेकर किए कोविड ारीक्षण की संख्या 84.38 करोड़ (84,38,36,914) से अधिक हो गई है।

जानिए कितना हुआ टीकाकरण, कितने किशोरोंं को दी गई खुराक

आज सुबह सात बजे तक प्राप्त प्रोविजनल रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोविड-19 का टीकाकरण कवरेज 191.32 करोड़ (1,91,32,94,864) से अधिक हो गया है। यह 2,39,40,502 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 का टीकाकरण पिछले महीने 16 मार्च को शुरू किया गया था। अब तक 3.17 करोड़ (3,17,42,189) से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

2487 New Cases Of Covid 19 In India

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube