इंडिया न्यूज, कश्मीर:
26 Hardcore Terrorist Shift To Agra Central Jail: लगातार घाटी में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बाद सरकार और प्रशासन सख्त हो गया है। सुरक्षा के नजरिये से अब घाटी की जेलों से बड़े आतंकियों को दूसरे राज्यों की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर से 26 हार्डकोर आतंकियों को आगरा जेल के लिए रवाना किया है। इससे घाटी में आतंकवादियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि केंद्र शासित प्रदेश की जेलों में बंद ए और बी कैटेगरी के हार्डकोर आतंकियों को दूसरे राज्यों की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।
लिस्ट में 100 आतंकियों के हैं नाम 26 Hardcore Terrorist Shift To Agra Central Jail
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की जेलों में से 100 कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा। उनकी लिस्ट बना ली गई है। यह लिस्ट सुरक्षा बलों की तरफ से ए और बी कैटेगरी के आतंकियों की लिस्ट बनाई गई है। इन आतकियों के लिंक जेल में रहने के समय भी स्लीपर सेल के साथ जुड़े हुए हैं।
आतंकी घटनाओं के साथ हो सकता है कनेक्शन 26 Hardcore Terrorist Shift To Agra Central Jail
सूत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला है कि हालिया आतंकी घटनाओं का जेल में बंद आतंकवादियों से कनेक्शन हो सकता है। हो सकता है कि जेल में बंद ऐसे ही आतंकियों ने स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिया है या घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की मदद अपने स्लीपर सेल से कराई है। सूत्रों के मुताबिक, 30 आतंकी ए कैटेगरी में जबकि 70 आतंकी बी कैटेगरी में रखे गए हैं।
7 अक्टूबर को 2 टीचर्स की हत्या 26 Hardcore Terrorist Shift To Agra Central Jail
श्रीनगर में 7 अक्टूबर को आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर दो टीचर्स की हत्या कर दी थी। करने वाले दोनों शिक्षक का आइडी कार्ड चेक करने के बाद आतंकवादियों ने उन्हें मारा था। मरने वालों में प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद शामिल थे। सुपिंदर सिख समुदाय से संबंधित और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। दोनों श्रीनगर के अलोचीबाग के निवासी थे।
Connect With Us : Twitter Facebook