इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शुक्रवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) के पिलर नंबर 544 के पास मौजूद एक इमारत में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। हादसे में करीब 26 लोगों की जलकर मौत हो गई है। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चीफ फायर ऑफिस अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा है कि “अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू जारी है। अभी तीसरी मंजिल की तलाशी हो रही है। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”
शुक्रवार को करीब 4:40 पर लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिल्डिंग से लगातार शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने खिड़कियां तोड़कर बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बचाया है। इलाका कंजस्टेड होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
तीन मंजिला इस बिल्डिंग में दो मंजिलों की सर्चिंग पूरी हो चुकीं है। तीसरी मंजिल की सर्चिंग जारी है। दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया है कि “अब तक 19 शव निकाल लिए गए हैं। इमारत में काफी सामान होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। 30-40 लोग अभी भी इमारत के अंदर होने की जानकारी है। बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर 100 लोगों को तैनात किया गया है।”
इमारत फसें लोगों को JCB मशीन और क्रेन के जरिये नीचे उतारा गया, वहीं कुछ लोग रस्सी की मदद से भी नीचे आए। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया है कि “कुछ लोग खुद ही बिल्डिंग से कूद गए,जिससे वो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।” मौके पर 27 फायर ब्रिगेड वाहन मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, याचिकाकर्ता को दिया ये तर्क…
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, हादसे में 4 की मौत
ये भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकियों से सांठगांठ के आरोप में प्रोफेसर समेत 3 कर्मचारी बर्खास्त, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…
India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…