India News (इंडिया न्यूज़), Meghalaya: मशरूम खाना सेहत के लिये काफी अच्छा माना जाता है लेकिन एक परिवार के लिए यह काल बन गया। मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और नौ अन्य बीमार हो गए।
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: बिहार में BJP का जलवा, देखें पूर्वी क्षेत्र में किसको मिली कितनी सीट-Indianews
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उपायुक्त बीएस सोहलिया ने बताया कि यह घटना सपहाई गांव में हुई। उन्होंने बताया कि परिवार के 12 सदस्यों ने मशरूम खाया था, लेकिन तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि बाकी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रिवांसाका सुचियांग (8), किटलांग डुचियांग (12) और वानसलान सुचियांग (15) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: देश में तीसरी बार BJP सरकार! एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा-Indianews
दक्षिण भारत में इंडिया गठबंधन को बढ़त, आईए जानते हैं सभी राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे