India News (इंडिया न्यूज़), 3 Soldiers Killed In Encounter, कुलगाम: जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हई मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं। इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों जवान पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

सेना ने चलाया था तलाशी अभियान

सूत्रों ने हमले के पीछे इस बात का दावा किया है कि इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का प्रॉक्सी PAFF यानी कि पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ग्रुप का हाथ है। सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान हथियार छीनने की भी घटना हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलन फॉरेस्ट इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी थी। जिसके बाद तलाशी अभियान एनकाउंटर में तब्दील हो गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

एक ट्वीट में सेना ने कहा, “कुलगाम में हल की ऊंची चोटियों पर आतंकियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने 4 अगस्त 2023 को सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।”

Also Read: